राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ 1282 अध्यक्ष (महासभा) के गृह ग्राम कानाकोट मे पारिवारिक मिलन व सम्मान समारोह आयोजित,,,,,,

पाटन।उप समिति मर्रा के ग्राम कानाकोट में दिनांक 18,12,2022 दिन रविवार को दोपहर 12 से भोजन ग्रहण करने के पश्चात मंच के कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित लोगों के द्वारा श्रीराम भगवान व महाराणा प्रताप की तैलीचित्र पर फूल माला एवं दीपप्रज्वल्लित कर महाराणा प्रताप की आरती व जयकारों के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।ततपश्चात राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ ,रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 के नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों का क्रमशः उप समिति के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा सादर सम्मान किया गया एवं पूर्व केंद्रीय पदाधिकारियों एवम् विभिन्न उप समितियों से पधारे सम्मानित पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे हुए पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजू सिंह क्षत्री का भी सादर सम्मान किया गया।सम्मान समारोह कार्यक्रम के बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । उपसमिति मर्रा के द्वारा सम्मान पत्र अध्यक्ष महासभा को दिया गया जिसका वाचन उपसमिति मर्रा के कोषाध्यक्ष अंगद सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि बजरंग सिंह बैस (अध्यक्ष महासभा) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरा सिंह (अध्यक्ष उपसमिति मर्रा) ने किये । साथ ही विशिष्ठ अतिथियों में महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों में रमेश सिंह(वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा)अश्वनी सिंह राजपूत(उपाध्यक्ष महासभा) नीरज क्षत्रिय (कोषाध्यक्ष महासभा) विष्णु सिंह बघेल ( महासचिव महासभा)कमलेश सिंह (सहसचिव महासभा) प्रवेश सिंह (उप सचिव महासभा) ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय (संगठन सचिव महासभा)घनश्याम सिंह चौहान (प्रचार सचिव महासभा) विकास सिंह (युवा सचिव महासभा) उपस्थित थे।साथ ही सभी उपसमिति व उपसमिति मर्रा के आसपास गाँव से आये हुए महिलाओं व वरिष्ठ ,सक्रिय सामान्य सदस्यों की उपस्थिति सैकड़ों संख्याओं में रही ।प्रमुख रूप से उपसमिति मर्रा के उपाध्यक्ष अंजोर सिंह, पवन सिंह के,का,सदस्य भीष्मनारारायन सिंह उप सचिव ,कार्यकारणी सदस्यों में ललित सिंह,नद किशोर सिंह,कृष्णकुमार,विपिन सिंह,आदित्य सिंह,मनोज सिंह,श्रीमती पुष्पा बैस महिला अध्यक्ष,श्रीमती सरिता बैस सचिव, पंकज सिंह युवा अध्यक्ष, नितिन सिंह युवा सचिव एवं वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य भानु प्रताप सिंह,किसन सिंह,गजेंद्र सिंह,देवेंद्र,आशीष,अजय,रामकृष्ण, निरंजन,नीरज,धर्मेंद्र, विपिन, देवराज,ऐमन,नारायण ओमप्रकाश सिंह,राजेश सिंह,अजय सिंह,अवधराम ठाकुर,फलेंद्र सिंह,संतोष सिंह,सानिध्य सिंह,सुरेंद्र सिंह,राकेश सिंह,थे।स्वागत गीत कु,सुभ्रा ठाकुर,सांस्कृतिक कार्यक्रम कु,भव्या आशा और भानु ने प्रस्तुति दिए।कार्यक्रम का संचालन शरद सिंह राजपूत( सचिव उपसमिति मर्रा ) व आभार प्रदर्शन होरी सिंह चंदेल ( के,नि, सदस्य मर्रा ) के द्वारा किया गया।