राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह प,क्र,1282 का 59वें वार्षिक अधिवेशन राजिम में सम्पन्न,उपसमिति पंडरिया से सैकङो लोग हुए शामिल


ततपश्चात केंद्रीय पदाधिकारियों का स्वागत एवं सह संयोजक का स्वागत भाषण हुआ। इस दौरान वार्षिक पत्रिका शौर्य 2023 का विमोचन सभा मंच में उपस्थित केंद्रीय पदाधिकारीयो के द्वारा किया गया।उपसमिति पंडरिया के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व सचिव सुरेश ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारिया कर जोश उत्त्साह व राजपूती वेशभूषा में सुसज्जित होकर समाज के सभी वर्ग के लोग अधिवेशन स्थल से महाराणा प्रताप व जय श्री राम के नारा लगाते तलवार बाजी करते नगर भ्रमण के लिए निकल गये ।
जिसका समापन रात्री 9 बजे सभास्थल पर आकर हुआ।
अधिवेशन स्थल में निःशुल्क आदर्श विवाह,निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया-अधिवेशन के दौरान आदर्श विवाह का आयोजन किया गया,साथ ही आयोजन स्थल के पास स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर में सैकड़ो लोगो ने रक्तदान किया।जिसके फलस्वरूप उन्हें महासभा की ऒर से प्रशस्ति पत्र दिया गया।समाज के हर गतिविधियों के प्रचार प्रसार करने वाले सामाजिक पत्रकारों का सम्मान किया गया।
महासभा के सामान्य सभा बैठक में 25 वर्षों के बाद होने वाले सँविधान संशोधन के लिए विधिवत अनुमोदन किया गया।
अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को रंगोली,मेहंदी,पुष्प सज्जा आरती की थाल सजाव प्रतियोगिता महिलाओं एवं युवितियो के द्वारा रखी गई । मंच पर उपसमितियो के सचिवों का प्रतिवेदन प्रस्तुत साथ ही महासभा के महासचिवठा.विष्णु सिंह व कोषाध्यक्षबठा.नीरज सिंह क्षत्रिय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुति करने एवं खुला मंच के माध्यम चर्चा किया गया।जिनके पश्चात के महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व प्रतिभावान छात्रों व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सम्मान दिया गया ।


महासभा के मुख्यतिथि ,विशिष्ट अतिथियो का स्वागत स्मृति चिन्ह भेँट साल, श्रीफल, भेंट पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस के अध्यक्षयीय भाषण के बाद अतिथियों का उदबोधन हुआ। साथ ही अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व खेलों में प्रतियोगितायो में जो महाधिवेशन सभा स्थल पर आयोजित किया गया था।


पंडरिया-राजपूत क्षत्रिय समाज पं.क्र. 1282 के 2 दिवसिय वार्षिक महाधिवेशन राजिम में सम्पन्न हुआ।जिसमें उपसमिति पंडरिया के सैकङो लोग शामिल हुए।अधिवेशन के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुवात खैरागढ़ से लाये हुए महाराणा प्रताप ज्योति रथ कलश को महासभा के अध्यक्ष बंजरंग सिंह बैस,.वरिष्ठ उपाध्यक्षठा. रमेश सिंह,उपाध्यक्ष ठा.अश्विन सिंह कोषाध्यक्ष ठा.नीरज सिंह क्षत्रिय,महासचिव ठा. विष्णु सिंह, सहित सभी केंदीय पदाधिकारियों व स्थानीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वागत व महासभा मंच पर स्थापित किया गया।जिसके पश्चात ध्वजारोहण कर अधिवेशन का उदघाटन किया गया ।