राजपूत क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप जयंती पर फल वितरण व पौधारोपण किया।


पंडरिया-राजपूत क्षत्रिय समाज रहटादह द्वारा शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर नगर में अनेक कार्यक्रम किये गए,जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में भर्ती मरीजों को फल,बिस्किट आदि वितरीत किया गया।जिसके पश्चात महाराणा प्रताप भवन में कार्यक्रम आयोजित कर पूजा अर्चना की गई।ज़ह महाराणा प्राताप के शौर्य गाथाओं व आदर्शों के सम्बंध के बताया गया।उपसमिति पंडरिया के अध्यक्ष प्रशांत सिंह ठाकुर में महाराणा प्रताप के जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कमजोर व शोषित लोगों की सुरक्षा की।महाराणा प्रताप साहस, बलिदान, और अटूट देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करती है।उन्होंने मुगल साम्राज्य के सामने झुकने से इनकार कर दिया तथा देश के लिए अपना बलिदान दे दिया।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह ठाकुर,रविकांत सिंह,गोरे सिंह, सुरेश सिंह, अनिरुध्द सिंह ठाकुर,रामकिशोर सिंह,मोहन सिंह व  सौम्या सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
पौधारोपण किया गया- उपसमिति के सदियों द्वारा नगर  के पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ मैनपुरा स्थित तालाब के पास बरगद व पीपल का एक पौधा रोपित किया।साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर समिति के मोहन सिंह राजपूत,रविकांत सिंह, जितेंद्र सिंह ठाकुर,अनुराग ठाकुर, हमीद खान, गोविंद रजक, राजीव श्रीवास्तव, राजेश शर्मा उपस्थित थे।