राज्य सभा सांसद फूलों देवी नेताम ने अपने गृहनगर फरसगांव में बिल्डर्स ऑफिस का किया उद्घाटन

आशीष दास

कोंडागांव/फरसगांव । राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने अपने गृहनगर फरसगांव में दास बिल्डर्स ऑफिस का फीता काटकर उद्घाटन किया।

बता दें कि फरसगांव नगर में किसी बिल्डर्स का यह पहला आफिस है जहां एक ही छत के नीचे कई कार्य होना बताया। दास बिल्डर्स के संचालक इंजीनियर अभिषेक दास ने बताया कि हमारे यहां नया मकान बनाने हेतु वास्तुकला आधारित नक्शा, लोन संबंधित जानकारी एवं ब्लू-प्रिंट, स्वयं द्वारा मकान निर्माण एवं सलाहकार, स्टीमेट, मकान के अंदर व बाहरी डिजाइन का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान उद्घाटन पश्चात सांसद श्रीमती नेताम ने बिल्डर्स को निरंतर प्रगति करने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।