रणजीता स्टेडियम में होगा राज्योत्सव का कार्यक्रम

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने 1 नवंबर को राज्योत्सव की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 वें राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। राज्योत्सव पर ज़िला मुख्यालय के सभी सरकारी भवनों पर रात्रि रोशन होगी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों का विकास प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की योजना का लाभ उठा सकें।

इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्योत्सव कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई और सजावट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सभी विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं, हितग्राही मूलक कार्य व विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।