पंडरिया। ब्लाक के मिडिल स्कूल लिम्हईपुर में शनिवार को बैगलेस डे पर राखी सजाओ प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रभाग प्रमुख संतराम मरकाम, अध्यक्षता सरपंच एसएमसी अध्यक्ष सहेत्तर मरकाम,विशिष्ठ अतिथि संतोष पोर्ते द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।
इसके साथ ही पिछले सत्र 2023-24 में कक्षा 8 वीं में प्रथम रही रोशनी साकत को संतराम मरकाम 2000 रूपये,रामनारायण कृषे प्रधानपाठक प्राथमिक लिम्हईपुर ने 3000, संतराम पोर्ते 2000 रूपये,तथा द्वितीय अमन मोहले को संतराम मरकाम 1000 रूपये द्वारा पुरस्कृत किया गया। कक्षा 7 वीं प्रथम ज्योति धुर्वे, कक्षा 6वीं प्रथम भामनी कुंभकार को 1000 – 1000 रूपये मुखीराम मरावी प्रधानपाठक मिडिल स्कूल लिम्हईपुर द्वारा पुरुस्कृत किया गया।साथ ही सभी विधाओं में अच्छा कार्य करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरुस्कृत किया गया।
