पाटन। शासकीय प्राथमिक शाला सोरम में शनिवार को रक्षाबंधन पर मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा स्वयं राखी का निर्माण किया गया जिसे उन्होंने स्कूल के छात्र तथा शिक्षकों को रक्षाबंधन की पर्व पर उनके कलाई में राखी बांधी। इसके अलावा बच्चों ने शाला परिसर में स्थित पौधों को भी रक्षा सूत्र बांधे और उसकी रक्षा का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती जितेश्वरी ठाकुर ,कु ऋतु यादव ,देवकुमार यादव , कमलेशवरी सोनवानी प्रधान पाठक , प्रदीप वर्मा रत्न वर्मा ,सविता साहू सभी का सहयोग रहा।