शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई,संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर शाला स्तर में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया।आयोजक शाला परिवार ने बच्चो को अपनी संस्कृति की पहचान और सरंक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। बच्चो में राखी बनाने की कला विकसित करने के लिए सृजनात्मक गतिविधि राखी बनाओ,थाली सजाओ की प्रतियोगिता भी अयोजित की गई।हमारी संस्कृति जो प्राचीन काल से चली आ रही है इस पर संदेश देते हुए सहायक शिक्षक सूर्यकांत हरदेल ने राखी उत्सव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा रक्षा बंधन, या राखी, भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।
यह त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास (सावन माह) की पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा दिवस) पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा करने, उन्हें प्यार करने और बिपरीत स्थिति में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयारी रहने की वचन देते हैं।भाई बहन की स्वस्थ जीवन और अच्छे जीवन के लिये प्रार्थना करते है।

इस अवसर पर प्राथमिक शाला के एसएमसी अध्यक्ष रोशनी खुटेल ,प्रधान पाठक मिडिल स्कूल दीप्ति किरण तिर्की,प्रभारी प्रधान पाठक संतोष कुमार पात्रे,सीएसी सूर्यकांत हरदेल,नीलम शशि कुजूर, षडानंद देशलहरे,चंद्रकांत, मिथलेश कुमार जायसवाल एवम् शाला के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति और सहभागिता रही।यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और सफलता पूर्वक समापन हुआ,रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ सभी को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं शाला परिवार की ओर से दिया गया