पालिका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लैंगिक समानता एवं लैंगिक उत्पीड़न पर रैली व कैंडल मार्च निकाली
दल्लीराहरा। लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलाया गया l नगरपालिका के स्वयं सहायता समूह , क्षेत्र स्तरीय संघ, शहर स्तरीय संघ, सीआरपी सामुदायिक संगठक द्वारा लैंगिक समानता एवं लैंगिक उत्पीड़न विषय पर शपथ, रैली एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया ।इस विषय पर अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने सरकार द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नोनी सुरक्षा योजना ,नवा बिहान योजना चलाई जा रही है l
भूमि संपत्ति कानून से महिलाओं को स्वामित्व और नियंत्रण दिया जा रहा है। व्यवसाय से महिला समूह को जोड़ा गया है। पालिका एवं पंचायत क्षेत्रों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, मितानिन ,सफाई मित्र हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गोधन न्याय योजना के तहत दिया, जैविक खाद, साग सब्जी का विक्रय कर रही हैं । एवं
मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में महिला पुरुष लिंगानुपात 1000 पुरुष में 900 महिलाएं एवं छत्तीसगढ़ में 1000 पुरुष में शहरी क्षेत्र में 958 महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में 976 महिलाएं का लिंगानुपात है lलैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने से ही देश व राज्य का संतुलित विकास होगा ।महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए कार्य करने की जरूरत है। कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न की रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम के प्रावधानों के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है l
राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण कानून और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 लागू है ।महिलाओं एवं बालिकाओं की आपातकालीन सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन 181 की सेवा संचालित है l
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शपथ दिलाया गया कि मैं लिंग आधारित हिंसा या उत्पीड़न को कभी भी नहीं सहूंगी ,ना अनदेखा करूंगी और ना चुप रहूंगी। मैं एक सुरक्षित समाज की रचना के लिए कटिबद्ध रहूंगी जहां सभी जन ,खासकर महिलाएं और बच्चे स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। मैं परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिए प्रतिबद्ध हूं इसलिए, मैं समानता का संकल्प लेकर लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा को समाप्त करने में अपनी भूमिका निभाने की शपथ लेती हूं। कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षद एल्डरमैन एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे l

- December 24, 2022