पुरैना में टीबी कुष्ठ रोग से बचाव के लिए निकली रैली

पाटन। राज्य शासन के निर्देशानुसार टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु समुदाय में प्रत्येक मरीज की पहचान कर जांच एवं उपचार हेतु ब्लाक पाटन में 1 दिसंबर से सघन टीबी एवं कुष्ठ जांच व उपचार अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में उप स्वास्थ्य केंद्र पुरैना के द्वारा समुदाय में जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पुरैना के पार्षद रंजीता बेनुआ मितानिन द्रोपती यादव,मंगा, बिंदा, इंद्राणी वर्मा जन आरोग्य समिति के सदस्य , मितानीन एरिया को ऑर्डिनेटर एल कुमारी ,उप स्वास्थ्य केंद्र पुरैना के आर एच ओ अनुसूईया साहू हायर सेकेंडरी स्कूल पुरैना के प्रिंसिपल माधुरी मिश्रा ,विद्यार्थीगण, डॉ आकांक्षा मिश्रा आयुष विभाग से व बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए उप स्वास्थ्य केंद्र के आरएचओ अनुसुईया साहू ने बताया कि इस अभियान के तहत समुदाय में हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग किया जा रहा ह अभियान के दौरान मितानिन के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी अभियान की सार्थकता के लिए वृहद पैमाने पर तैयारी की गई है खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सभी मितानिन, आर एच ओ ,मितानिन प्रेरक भी इस विशेष अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं । संभावित मरीजों की सूची प्राप्त होने के बाद सूची में दर्ज सभी संभावित मरीजों की जांच किया जा रहा है व कंफरमेशन करके तुरंत दवाई प्रारम्भ कराया जा रहा है वही टीबी के संभावित मरीज मिलने पर उसके बलगम का सैंपल निकलवाकर रनर के माध्यम से सैंपल को पीचसी सीएचसी में भिजवा कर जांच कराया जा रहा है।