स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी गुदुम बाजा के साथ रैली का किया आयोजन

साजा । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुवा, विकास खण्ड – साजा, बेमेतरा में शासन द्वारा निर्धारित हमर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें आकर्षक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्पारिक वेशभूषा धारण कर छत्तीसगढ़ महतारी भारत माता एवं छत्तीसगढ़ पारंपरिक वेशभूषा में राउत नाचा के साथ रैली निकाली गई साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार भोजली यात्रा की झांकी भी शामिल था, इसमें मुख्य आकर्षण स्कूली छात्र बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गुदुम बाजा के साथ रैली का आयोजन किया गया व सुवा नृत्य की प्रस्तुति भी स्कूली छात्राओं द्वारा किया गया साथ ही साथ शाला में इस तिरंगा अभियान के तहत रंगोली, चित्र-चार्ट, देश भक्ति कविता, गीत, नृत्य निबंध लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है ।उक्त रैली में गांव के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया व सभी ने कार्यक्रम की बहुत ही प्रशंसा भी की।

उक्त कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक डी.आर. साहू, ग्राम के सरपंच, हेमन ठाकुर, उपसरपंच, सालिक राम साहू, शाला प्रबंधन समिति से बाहरन साहू व अन्य सदस्य तथा, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सी.डी. जंघेल,संकुल समन्वयक श्री पुरुषोत्तम पटेल, वरिष्ठ शिक्षक चेतन सिंह राजपूत, बी.पी.चेलक , पी.के साहू, एस.के .साहू, एवं गांव के सभी गणमान्य नागरिक माताएं शामिल हुए।