भाजपा से राम कुमार चंद्राकर ने जमा किया नामांकन, जनपद सदस्य का लड़ रहे है चुनाव


जामगांव आर। त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 22 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राम कुमार चंद्राकर ने नमांकन दाखिल किया] राम कुमार चंद्राकर 10 वर्षो तक सेवा सहकारी समिति जामगांव आर निर्वाचित अध्यक्ष रहे।सहकारिता की क्षेत्र में 20 वर्षो से लगातार किसानो के बीच रहकर लगातार काम कर रहे है । ,उनकी पहचान एक मृदु भाषि ,सरल,मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है । राम कुमार चंद्राकर को जनपद प्रत्याशी घोषित होने पर क्षेत्र के मदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है ।