तोरण साहू (7389384721)
रानीतराई । सेवा सहकारी समिति डिड़ाभाठा रानीतराई के अध्यक्ष रमन सिंह टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, पदभार ग्रहण करने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें, इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा जी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं दुर्ग जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदरणीय अशोक साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर दाऊ सत्यनारायण टिकरिहा, धनंजय वर्मा जी, सरपंच असोगा अशोक रिंगवानी, डिडगा सरपंच ममता ठाकुर, कौही सरपंच मनोरमा टिकरिहा, सरपंच औसर डिघारी तेज बहादुर खरे की मुख्य उपस्थित में पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

समिति अध्यक्ष टिकरिहा ने कहा कि- मुख्यमंत्री जी ने मुझे यह जवाबदारी पुनः प्रदान कर मुझ पर भरोसा किया है उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा जी का एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष आदरणीय जवाहर वर्मा को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, और सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हमारे क्षेत्र के किसानों को किसी भी प्रकार से तकलीफ नहीं होने दूंगा, क्षेत्र में सभी के लिए पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने का में भरपूर प्रयास करूंगा एवं सरकार के सभी प्रकार के योजनाओं एवं कृषि के क्षेत्र में सरकार के द्वारा किए गये कार्यों एवं सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना एवं उनको लाभान्वित कराना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है, ताकि कृषक गण आर्थिक रूप से संपन्न हो सके, एवं उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके।
इस अवसर पर असोगा के डोमन चन्द्राकर, नारद साहू, दयालु साहू, हेमलाल साहू, जानकी चोपड़िया, राजेन्द्र बघेल, बिमला वर्मा, ईश्वर वर्मा, कौही के खेलन जोशी, मन्नू टिकरिहा, सोमेश्वर ठाकुर, सुरेश ठाकुर, संत निषाद, राम कुमार सोनकर, डिड़ाभाठा सालिक वर्मा, सामलु ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, अनिरुद्ध यादव, केदार वर्मा, समिति प्रबंधक शुभाष वर्मा, धनंजय वर्मा, सालिक वर्मा, सत्यनारायण टिकरिहा, राहुल ठाकुर, देव यादव, प्रभु यादव, रूपचंद ठाकुर, सुरेश यादव, चंद्रकांत वर्मा, धर्मेंद्र चोपड़िया, शिवकुमार यादव डिड़गा से विष्णु वर्मा, देवेंद्र चन्द्राकर, सन्तोष पटेल, राम चेलक, औसर से रामचरण ठाकुर, कल्याण भारती, महेश वर्मा, गणेश भारती, योगेंद्र वर्मा, विकास ठाकुर, डिघारी से राम प्रताप वर्मा, खुमान यदु, रमेश देशमुख, नोहर ठाकुर, उमाशंकर बाबा चन्द्राकर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन, छात्र नेता आयुष टिकरिहा, हरिनारायण साहू, सौरभ वर्मा, निखिल साहू, युवराज साहू, मोंटू निर्मलकर, राजा टिकरिहा, रुद्रनारायण मानिकपुरी, समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा, कर्मचारी गण, राहुल ठाकुर, प्रभु राम यादव, देव यादव, चंद्रकांत वर्मा, रूपचन्द ठाकुर, सुरेश यादव, शिव कुमार, सहित क्षेत्र के कृषक गण उपस्थित रहे।