पाटन।छत्तीसगढ़ में परम्परा रही है दिसम्बर माह में गुरू परब के रूप में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती भव्य रूप में मनाई जाती है, दिसम्बर माह के बाद जनवरी – फरवरी माह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में रामायण प्रतियोगिता के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में मर्यादा पुरुषोत्तम रामरस की गंगा में नहाने का सुभ अवसर मिलता है। ग्राम गुजरा में भी विगत कुछ वर्षो से अवरुद्ध हुई इस छत्तीसगढ़ की परम्परारूपी राम नाम की गंगा को पुनः गतिमान रखने के लिए इस राम रस का सेवन करने आज दिनांक /04/01/2023 दिन बुधवार को समस्त ग्रामवासी गुजरा द्वारा बैठक आहूत किया गया। जिसमें ग्राम के सरक्षकगण युवा सक्ति पर जोर देते हुए आज के इस बैठक में युवा रामायण समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष मधुकांत साहू, उपाध्यक्ष रमाकांत धीवर/सूरज साहू, सचिव हीरामण कौशिक/जितेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष भूपेंद्र विष्वकर्मा/ रामकुमार पटेल, संचालक व सरंक्षकगण के रूप में सरपंच पीताम्बर पटेल जी ग्राम पंचायत गुजरा, लक्ष्मण वर्मा, भोलाराम पटेल, भगवती कौशिक, बिसाहूराम लांजीवार, बलवंत वर्मा, बिसौहाराम वर्मा,गोकुल धीवर, पंचम धीवर, संजय शर्मा, यशवंत साहू, हेमेंद्र वर्मा, अंकलहु साहू आदि उपस्थित रहे।

- January 5, 2023