पंदर में विजयदशमी के अवसर पर हुआ रामलीला का आयोजन, रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम छेरछेरा ने बिखेरी छटा

तोरण साहू (7389384721)

रानीतराई । पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पंदर में नव दुर्गोत्सव समिति पंदर के तत्वधान में गांव के ही युवाओं के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। इस आयोजन को देखने के लिए ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित हुए हैं।युवाओं के द्वारा राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता माई, हनुमान जी महाराज से लेकर के सभी अभिनय किया गया। वही रावण की भूमिका पूरे क्षेत्र में आकर्षण केंद्र बना रहा। विजयदशमी के पावन अवसर पर छेरछेरा के लोक कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।

इस अवसर पर कमलेश नेताम प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, योगेश वर्मा, अरुण कश्यप, हेमलाल साहू, तरुण साहू, सुभाष वर्मा और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

समस्त आयोजन में खुबीराम सेन, संजय वर्मा, राजेश वर्मा, शशि वर्मा, घनश्याम साहू, श्याम वर्मा, सरपंच वेदकुमारि वर्मा, उपसरपंच दिनेश वर्मा, परेंद्र वर्मा की सक्रिय भागीदारी रही।

सम्मान समारोह