रायपुर में मतदान जागरूकता के लिए रैंप वॉक: स्टेज पर दिखा युवा-बुजुर्गों का जलवा,शत-प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

रायपुर।राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में स्वीप संध्या आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और मुख्य अतिथि न्यायाधीश जे अब्दुल जाहिद ने दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में मां-बेटी, दिव्यांग, ट्रांसजेडर, दादा-दादी, माता-पिता, बेटा-बहु, पोता-पोती, 75 से अधिक उम्र के बुजुर्ग समेत सभी वर्गों ने स्वीप संध्या आयोजन शामिल हुए। साथ ही हाथों में मतदाता जागरूकता के लिए तख्ती लेकर रैंपवॉक के जरिए मतदान का संदेश दिया।

इस स्वीप कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश जाहिद ने सभी नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण अधिकार है। मतदान हमारे देश की ख्याति बढ़ाने का काम करेगी। हर व्यक्ति को मतदान करना आवश्यक है। रायपुर कलेक्टर सिंह ने कहा कि मतदान हर व्यक्ति का कर्तव्य है। जिम्मेदारी हर व्यक्ति को निभानी है। चाहे गांव हो, चाहे शहर के लोग सभी को एक दिन समय निकालकर मतदान अवश्य करना है। इस कार्यक्रम में अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। 

बुजुर्गों ने दिखाया रैंपवॉक कर जलवा
रायपुर में स्वीप संध्या के आयोजन पर 75 से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने भी रैंप वॉक किया और हाथों में तख्ती लेकर रैंप पर चलते हुए नजर आए। अधीर भगवनानी और जया भगवानानी के रैंप वॉक काफी आकर्षक का केंद्र रहा है। 

मतदान करने लंदन से रायपुर पहुंची
रायपुर की प्रियंका मिश्रा सात समंदर पार कर लंदन से मतदान करने के लिए रायपुर पहुंची है। उन्होंने स्वीप संध्या के आयोजन पर हाथ में ट्रॉली बैग लेकर विदेशी लुक में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रैंप वॉक की। उनका रैंप वॉक काफी लोगों ने सराहा

आकर्षण का केंद्र रहा तीन पीढ़ियों का रैंपवाक
मतदाता जागरूकता के लिए तीन पीढ़ियों ने रैंपवॉक कर मतदान का संदेश दिया। दादा-दादी, बेटा-बहु, पोता-पोती ने हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर मतदान का संदेश दिया। साथ ही महिलाएं, बुजुर्ग, ट्रांसजेडर, दिव्यांग हर वर्ग के लोगों ने रैंप वॉक के जरिए मतदान का संदेश दिया।