राम नाम की गुंज हो रही ग्राम सेलुद के पटेल चौक में- ग्राम की खुशहाली के लिए प्रतिवर्ष होता है यहा राम सत्ता का आयोजन

सेलुद। ग्राम सेलुद के पटेल चौक के निवासियों द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम सत्ता का आयोजन किया गया ।जिसमें कल शनिवार 10 अगस्त दोपहर 1 बजे से राम सत्ता की शुरुआत की गई जो आज रविवार 11 मई की दोपहर तक चल रही है ।इस राम सत्ता के आयोजन में ग्राम के लोगों द्वारा पुरे चौबीस घंटे भगवान राम के नाम व गुणों का गायन किया गया ।

ग्राम की खुशहाली के लिए प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है जिसमें दशरथ पुत्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी को जहां त्याग व तपस्या के लिए याद किया जाता है वहीं उनके न्यायपूर्ण शासनकाल को रामराज्य की संज्ञा भी दी जाती है। भगवान राम को पुरुषों में सबसे उत्तम एवं मर्यादित होने का अलंकरण अर्थात् मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहकर आज तक संबोधित किया जाता है।