बेल्हारी को करारी शिकस्त देकर रंगकठेरा ने आजाद हिंद ट्राफी पर कब्जा किया,बेल्हारी में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का राष्ट्रगान के साथ समापन


जामगांव आर।सिया इलेवन बेल्हारी द्वारा आयोजित आजाद हिंद ट्राफी टेनिस बाल क्रिकेट में रंगकठेरा गुंडरदेही ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया,नवागांव के सैनिक मैदान में पिछले पांच दिन से जारी ग्रामीण स्तरीय क्रिकेर स्पर्धा का मंगलवार सायं को समापन हुआ,पुरुस्कार वितरण समारोह में जनपद सदस्य रवि सिन्हा,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चंद्राकर एवं भाजयुमो नेता नारद साहू ने विजेता टीम रंगकठेरा तथा उपविजेता टीम बेल्हारी को ट्राफी और बीस हजार रु नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया,मेन आफ मैच अजय साहू रंगकठेरा एवं मेन ऑफ द सीरीज राजा बंसोड़ बेल्हारी को मिला ! आयोजन में कुल 31 मैच हुए फाइनल मैच रंगकठेरा और बेल्हारी क मध्य हुआ जिसमें बेल्हारी ने आठ ओवर के मैच में 67 रन बटोरे थे जिसे रंगकठेरा के ओपनर बल्लेबाज अजय और गीतू ने महज पांच ओवर में नाबाद खेलते हुए बनाकर जीत हासिल किया ! मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चंद्राकर ने कहा कि खेल आयोजन से भाईचारा बढ़ता हैं खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि समय-समय पर होने वाली खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

जनपद सदस्य रवि सिन्हा एवं भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी ! इस दौरान ईशु बंसोड़,धनंजय प्रजापति,नरेश महतो,संदीप शर्मा,छगन साहू, टोमन यादब,प्रीतम साहू,रफीक खान,दीपक बंसोड़,अमित अग्रवाल,लेखनारायन जारके,रामसिंह बंसोड़,संतोष लहरे,सुभाष साहू,धनंजय सोनवानी,छगन साहू,साफ़ियाद,जागेश साहू,सतीश चोपड़ा,प्रीतम चंद्राकर, ताराचंद महतो,रोमन,भूषण,डिकेन्द्र अहीर,चंदू साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे !