छत्तीसगढ़ के रंग ज्ञानेंद्र पांडे के संग : केंदई जलप्रपात – बारिश के मौसम में प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शानदार जलप्रपात

ज्ञानेंद्र पांडे

छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुन्दरता वर्षा ऋतु में अपने चरम पर होती है, हरे भरे वनक्षेत्र, कल कल करती नदियाँ एवं मन मोह लेने वाले जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं ।

छत्तीसगढ़ के रंग ज्ञानेंद्र पांडे के संग में आज आपको ले चलते हैं कोरबा जिले के एक बहुत ही खुबसूरत “केंदई जलप्रपात” की सैर पर ।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित पर्यटन स्थलों की चर्चा हो और तो सबसे पहला नाम जो जहन में आता है वह है केंदई जलप्रपात का, यह जलप्रपात जिले का सबसे खूबसूरत जलप्रपात है।

केंदई वॉटरफॉल जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर बिलासपुर-अंबिकापुर राज्य राजमार्ग 130 पर केंदई ग्राम में स्थित है। इस झरने के समीप ही स्‍वामी सदानंद जी का आश्रम स्थित हैं जहाँ श्रद्धालुओं के लिए रुकने की व्यवस्था है । यहाँ सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा वाच टावर, फेसिंग तथा सीढियों का निर्माण किया गया है। लगभग 75 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले इस जलप्रपात को सीढियों से उतरकर इसके भव्य रूप को निहारना एक अलौकिक अनुभव प्रदान करता है । जलप्रपात की गरजती जलधारा और चट्टानों से टकराकर उड़ते जलकण किसी परिकथा की परिकल्पना का रूप साकार करते हैं ।

बिलासपुर से केंदई फॉल की दुरी 133 किलोमीटर तथा राजधानी रायपुर से 248 किलोमीटर पर स्थित है। तो सप्ताहांत आप भी जाइये और प्रकृति से निकटता का अनुभव लीजिये ।

#gochhattisgarh #visitcg #cgmitan