पाटन।।शासकीय प्रोन्नत पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटी जिला- दुर्ग छत्तीसगढ़ में 29 छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया , जो की आदेशानुसार एक माह तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षिका श्रीमती वेणुका चेलक (चीता जीत कुनेडो- (गोल्ड मेडलिस्ट) द्वारा | प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित थे विद्यालय के प्रधान पाठक श्री संतोष यादव, कोमल साहू , श्रीमती मेनका बेलचंदन मैम, प्रणव मंड्रिक , संजय कुमार मानिकपुरी एवं शाला परिवार उपस्थित थे |

- July 1, 2025
ग्राम देवादा निवासी श्रीमती वेणुका चेलक द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण (छात्राओं को ) दिया गया
- by Ruchi Verma