पाटन। रानितराई थाना के ग्राम खर्रा में बीती रात अज्ञात चोर ने एक घर में चोरी कर लिया। पाटन। आवेदक महेंद्र कुमार ग्राम खर्रा का निवासी है। खेती किसानी का काम करता है। दिनक 25.09.2022 को सभी परिवार खाना खाकर करीबन 10.30 बजे सो गए, सभी परिवार अपने अपने रूम में सोए थे जिस रूम में सामान रखे थे उसका बाहर का दरवाजा बंद करके ताला लगाए थे, सुबह करीबन 03.30 बजे वे लोग बाथरूम जाने के लिए उठे तो देखे उन लोगों का रूम के बाहर का संकल लगा हुआ था जिसे महेंद्र की मां टिकेन्द्र वर्मा को फोन करके बुलाई, और बाहर के संकल को खोलने के बाद देखे तो बंद रूम का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था एवं रूम में रखें आलमारी का दरवाजा टुटा हुआ था सामान ईधर उधर बिखरा पडा था आलमारी अंदर रखे सामान सोने का अगुंठी 3 ग्राम कीमती करीबन 2000 रू, सोने का लाकेट 5 ग्राम कीमती 3000 रू, चदी का सिक्का 3 नग कीमती 300 रू एवं 7000 रू नगदी कुल 12300 रू नहीं था, रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूम का दरवाजा तोडकर रूम अंदर घुंसकर आलमारी में रखे 12,300 रू का सोने चदी का सामान एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया है,