पाटन। रानी तराई थाना ने केबल चोर गिरोह को पकड़ने सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक आरोपित सागर कोसरे पिता हेमकुमार कोसरे उम्र 20 वर्ष ग्राम डिड़गा थाना रानीतराई जिला दुर्ग
उमेश यादव उर्फ बंटी पिता नंद कुमार यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम डिड़ाभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग ,साहिल साय पिता शशि कुमार साय उम्र 19 वर्ष ग्राम बोरिद थाना रानीतराई जिला दुर्ग ,तीन नाबालिग शामिल है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना रानीतराई क्षेत्रांतर्गत अशोगा, बरबसपुर , पहांदा में खेत के केबल तार चोरी एवं अशोगा , दिडगा, निपनी, रंगकटेरा के स्कूल में चावल चोरी हुई थी ।प्रकरण में थाना रानीतराई पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी का खुलासा करते हुए उपरोक्त आरोपियों एवं अन्य नाबालिक पर 07 अलग अलग प्रकरण में कार्यवाही कर दिनांक 22/10/2024 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

- October 23, 2024
केबल तार एवं स्कूलों के चावल चोरो पर थाना रानीतराई की त्वरित कार्रवाई
- by Ruchi Verma