रानितराई थाना क्षेत्र में बढ़ है शराब खोरी,घोरारी में शराब पीते पकड़ाए युवक, पुलिस की कार्रवाई

रानितराई। रानितराई थाना क्षेत्र में शराब खोरी बढ़ गई है। रानितराई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम घोरारी तालाब के पास आम जगह पर एक व्यक्ति बैठकर शराब पी रहा है । इस सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही किया जहां एक व्यक्ति को आम जगह पर बैठकर शराब पीते पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम लाकेश कुमार बंजारे पिता स्व दयालु राम बंजारे उम्र 31 साल सा ग्राम घोरारी थाना रानीतराई का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक देशी प्लेन शराब के पौवा में करीबन 100 एमएल शराब भरा हुआ एक डिस्पोजल गिलास किमती 60 रू को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।