भिलाई । जामुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण करने वाले आरोपित को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता जब नाबालिग थी, तब आरोपित ने पहली बार उससे दुष्कर्म किया था और मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली थी। उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित उससे दुषकर्म करता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि घासीदास नगर जामुल निवासी आरोपित जावेद हुसैन (32) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। ढाई साल पहले लाकडाउन के दौरान आरोपित ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाया था। इसके बाद 10 जुलाई 2022 को आरोपित ने पीड़िता को अपने घर पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। ‘दुष्कर्म करने के बाद आरोपित ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो खींच ली थी और उस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसका दैहिक शोषण करने लगा। इससे परेशान होकर तीन महीने पहले पीड़िता ने आरोपित से बात करना बंद कर दिया। 30 नवंबर को पीड़िता मार्केट जा रही थी। तभी आरोपित ने उसे रास्ते में रोका और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने अपने परिवार वालों को इसके बारे जानकार दी। जिसके बाद ये मामला थाना तक पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। जिसमें पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो थी।।
