रश्मि भेद प्रकाश वर्मा ने भरा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 से नामांकन, कांग्रेस ने किया है अधिकृत प्रत्याशी घोषित

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के क्षेत्र क्रमांक 20 से ग्राम असोगा निवासी रश्मि भेदप्रकाश वर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल की। जनपद क्षेत्र में ग्राम असोगा,रानीतराई, डिडगा,चूलगहन,रेंगाकठेरा शामिल है। श्रीमती वर्मा को जनपद प्रत्याशी बनाए जाने पर क्षेत्र के मतदाताओं में हर्ष व्यक्त किया है। वे क्षेत्र के गांवो में महिलाओं को निर्भर बनाने के महिला समूहों के साथ निरंतर कार्य कर रही है। जिसका प्रतिसाद उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र की सेवा करने का अवसर देने का मन मतदाताओं ने बना ली है।