विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुम्हारी ने मनाया पथ संचलन व शस्त्र पूजा कार्यक्रम

कुम्हारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुम्हारी नगर का विजयादशमी उत्सव पर पथसंचलन व शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे राजकुमार ने कहा कि भारत अपनी पराक्रम को भूल गया था इसलिए हम पूर्व में गुलाम रहे लेकिन पराक्रम आने से हम पुनः स्वतंत्र हुए आज पूरा विश्व, भारत की ओर मार्गदर्शन हेतु टकटकी लगाए बैठे हैं आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व की सबसे बड़ा संगठन हैं देश की विकट परिस्थिति में संघ सदैव देशसेवा में तत्पर रहता है।

मंच में नगर संघचालक कुलेश्वर साहू व जिला कार्यवाह सुनील पटेल साथ में रहें। पथ संचलन का भव्य फूलों व भारत माता की जय के उदघोष के साथ स्वागत किया। पथ संचलन के पश्चात स्वयंसेवको द्वारा प्रकट उत्सव पर योग व्यायाम, दंड योग व्यायाम, दंड संचालन, दंड प्रहार व समता का प्रदर्शन किया गया है। संचलन में अवधेश, राम बिहारी, अरिन्द्र, गौरव पटेल, मनोज पटेल , डिकेश पटेल, राहुल वर्मा, निश्चय, राकेश, अजय व नगर के समस्त स्वयंसेवकों ने भाग लिया।