पंडरिया के गांधी चौक में नशा मुक्ति अभियान के लिए रथयात्रा को दिखाई हरी झंडी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पण्डरिया । नगर के गांधी चौक में नशा मुक्ति अभियान के लिए रथ को हरी झंडी दिखाई गई।2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के शिक्षक भरत कुमार डोरे द्वारा पुरे कबीरधाम जिले में नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान संदेश रथयात्रा के माध्यम से लोगों में व्याप्त नशाखोरी के रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में द्वितीय दिवस नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान संदेश रथयात्रा को लेकर सहयोगी शिक्षकों के साथ नगर के गांधी चौक पहुंची।जिसमें विशाल जनसमूह ने रथ का स्वागत किया। शिक्षक भरत डोरे ने अपने उद्बोधन में कहा की आज स्कूल,कालेज,तथा ग्रामीण स्तर के छोटे छोटे बच्चे नशाखोरी में संलिप्त देखे जा रहे हैं, जो कि आने वाले समय में समाज,परिवार एवं राष्ट्र के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना होगा। इसी उद्देश्य को लेकर जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे द्वारा कविता के माध्यम से जनसमूह को नशा के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। कला जत्था की टीम गीत, संगीत, नुक्कड नाटक के माध्यम से नशा त्याग करने हेतु प्रेरित किया गया। मनीष शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज का निर्माण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अभिनव पहल को ऐतिहासिक कदम बताया।इस अवसर पर दीपक जैन, विकास शुक्ला, चंद्रविजय जैन, मुकेश कुमार ठाकुर, मनीष शर्मा, गुरुदत्त शर्मा, पुष्पराज टंडन, शिव गायकवाड़,उत्तर चंद्राकर, मोहन राजपूत, मनोज कुमार चंद्राकर सहित गणमान्य नागरिकों, प्रतिष्ठित व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान संदेश रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर पाण्डातराई नगर के लिए रवाना किया गया।जिसके पश्चात पाण्डातराई में आशिष गुप्ता, बसंत गुप्ता, संजय जायसवाल , मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत खरहट्टा के लिए रवाना किया गया। नशा मुक्ति जनजागरुकता संदेश रथयात्रा खरहट्टा पहुंचकर कला जत्था के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात बोड़ला नगर में विशाल जनसमूह को कला जत्था की टीम द्वारा नुक्कड नाटक, कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।बोड़ला में रथ को जोहित पटेल, राजकुमार नवले, शिवराम पाटिल एवं पार्षद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोड़ी के लिए रवाना किया गया। कला जत्था एवं नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान की टीम संदेश रथयात्रा के माध्यम से पोड़ी पहूंचकर चौराहे पर एकत्रित भारी भीड़ एकत्रित जनसमूह को नुक्कड़ नाटक एवं कविता के माध्यम से दुर्व्यसन को त्यागने हेतू प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत पोड़ी में मनराखन दास बर्मन, हीरालाल, परमेश्वर चंद्रवंशी , शिक्षक धनेश कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें सहयोगी शिक्षक शोभाराम बर्मन, राजेश कुमार कोशले, इंद्राणी सत्यम, शैल सोयाम विशेष रूप से शामिल थे।