कुम्हारी में अहंकार रूपी रावण का किया गया वध, शेषनाग की फ़नकार ने दर्शकों का मन मोहा

कुम्हारी

विजय दशमी का पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के द्वारा अहंकारी रावण का वध कर लंका पर विजय पाने एवं असत्य पर सत्य की जीत व बुराई अन्याय के समाप्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। रावण बहुत शक्तिशाली विद्वान था उनके पास सोने की लंका थी उसके बाबजूद आज रावण का दहन किया जाता है। तथ्य यह है कि लोग कितने भी बुद्धिमान या बलवान हो दुराचार करने पर समाज मे उन्हें सम्मान नही मिलता। श्रीराम भगवान का मार्ग, शरीर में उपस्थित हिंसा, लोभ, लालच को समाप्त कर समाज को सही दिशा में ले जाना ही था जिस पर हम सभी को चलना चाहिए। कुछ ऐसे उद्बोधन देकर दशहरा उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। बता दे कि विजय दशमी पर्व के अवसर पर मां महामाया मंदिर परिसर में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम रखा गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार सहित शामिल हुए असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजय दशमी के पावन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश व नगरवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, दशहरा उत्सव समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में दशहरा कार्यक्रम देखने लोग उपस्थित रहें।

रामलीला समिति बस्ती का हुआ मंचन

नगर के प्रतिष्ठित रामलीला बस्ती समिति द्वारा कार्यक्रम मंच पर रामलीला का मंचन किया गया जिसमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम द्वारा रावण वध का अत्यंत ही प्रभावशाली दृश्य मंचित किया गया । कलाकारों ने अपनी वेशभूषा और संवादों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ।

आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा के कलाकारों के किया अतिशबाजी का प्रदर्शन

कार्यक्रम में रंग बिरंगे फटाखे फोड़े गए फुलझड़ियों व आसमानी रॉकेटों से आसमान में बहुरंगी अतिशबाजी किया गया यहीं नही शेष नाग की फ़नकार वाली अतिशबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया। अंत मे अहंकार रूपी 50 फिट रावण का वध किया गया ।

दशहरा उत्सव समिति व जनप्रतिनिधि एवं नेतागण रहे उपस्थित

महामाया मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी सदस्य व जनप्रनिधि नेतागण उपस्थित रहे जिनमें पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पार्षद मनहरण यादव थनेश पटेल, प्रमोद सिंह राजपूत, महेश सोनकर आयोजन समिति के अध्यक्ष नोबल सिन्हा विष्णु देवांगन, उपाध्यक्ष सालिक राम धीवर ओम यादव, कोषाध्यक्ष लेखराम साहू अमर यादव, सचिव किशोर सोनकर धनेश्वर खैरवार सहसचिव सुशील साहू एवं अंचल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण अंचल व नगर के दर्शकों ने दशहरा उत्सव का लुफ्त उठाया।

दुर्गा प्रतिमा व जवारा विसर्जन में जुटे समिति के सदस्य व भक्तगण

प्रातः काल से ही नगर में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन व जवारा विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं भक्तगण शामिल होकर जस गीतों शक्ति धुनों में महामाया मंदिर तक पहुंचे जहां महामाया माता के दर्शन के बाद खारुन नदी में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।