रवेली के सरपंच पुष्पा वर्मा ने किया मितानिनों का सम्मान, पंचायत में कार्यक्रम आयोजित

पाटन। ग्राम पंचायत रवेली में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर पहुंचा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पुष्पा संजय वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत रवेली, सचिव डाकेश्वर प्रसाद, मितानिन बहनें उत्तरा साहू, कविता साहू, रेखा साहू, ट्रेनर भुनेश्वरी साहू, नर्स सुनीता देवांगन, पंचगण अर्जुन वर्मा, टोमन साहू, राधिका साहू, महेश्वरी साहू, सुनीता चंद्राकर, उमा ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता नायक, हेमलता साहू, सहायिका सविता ठाकुर, पूर्णिमा साहू, ऑपरेटर मनीषा वर्मा और ग्रामीणजन की उपस्थिति में सरपंच द्वारा सभी मितानिन का सम्मान किया गया।