पाटन । ग्राम मर्रा निवासी रवि वर्मा देश की सेवा करके 17 साल के कार्यकाल को पूरा करके घर वापसी आए जो आसम रायफल्स मै पद मे थे। जिसके खुशी में सावजनिक दुर्गा उत्स्व सिमिति मर्रा के सभी कार्यकर्ताओं ने जवान को श्रीफल नारियल और साल देकर सम्मानित किया। रवि वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश सेवा करने से गांव मे एक नहीं पहचान मिलती है। इस अवसर पर राजकुमार विश्वकर्मा जी. रवि वर्मा जी को भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता रमेश ठाकुर, जीत यदु, मकुन्द विश्वकर्मा, थानेस्वर ठाकुर, टेकराम साहू, मुन्ना साहू, धर्मेंद्र यदु, विक्की साहू, बाबू ठाकुर, छोटू ठाकर, कोमल यदु, तीरथ, जगन्नाथ मौजूद रहे।

- October 5, 2022