भिलाई । सीएसवीटीयू जोन-1 इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो कि आरसीईटी कैम्पस, भिलाई में 2 एवं 3 नवंबर को आयोजित किया गया प्रतियोगिता का फाईनल शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज बनाम आरसीईटी भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें आरसीईटी भिलाई ने 41-27 अंक हासिल कर विजेता का खिताब हासिल किया।रेफरी विनय जनबंधु, करण पाल, विशाल एवं टीम के कोच रवींद्र सिंह प्रबंधक एस भारती एवं संयोजक अमित श्रीवास्तव थे।

- November 3, 2022