दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु जनसंपर्क में पहुचें — पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी

संजय साहू

अंडा। दुर्गग्रामीण श्री ताम्रध्वज साहू जी (पूर्व गृह मंत्री)का दुर्ग ग्रामीण ब्लाक के विभिन्न ग्रामों में लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु जनसंपर्क कार्यक्रम पहुचें ।


ग्राम धनोरा, हनोदा, खामहरिया, कोकड़ी, कोडिया उमरपोटी, रिसमा, मतवारी, चिरपोटी, खोपली, कातरो, मातरो, घुघसीडीह ,अण्डा,विनायकपुर, चिंगारी, अछोटी, कुथरेल, भानपुरी,विनायकपुर में पहुचें। दुर्ग लोकसभा के कॉंग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू जी (पूर्व गृह मंत्री),
दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, दूर्ग जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जिला पंचायत सदस्य श्रीमतीं योगिता चन्दाकर,श्रीमती लक्षमी साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दूर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर ,केशव बंटी हरमुख,नँद कुमार सेन, टिकेश्वरी लाल देशमुख, तारकेस्वर चन्द्राकर मुंन्ना, चूम्मन देशमुख,नँद कुमार साहु, दिवाकर गायकवाड़, डा पिलेश्वर साहू, अध्यक्ष जिला किसान नेता पुकेश चंद्राकर, के.के.चंद्राकर, रिवेन्द्र यादव, तारकेस्वर चन्द्राकर, शिवनारायण दिल्लीवार, चेलक ,परमेश्वर साहू,अरूण वर्मा,अजय चतुर्वेदी ,तीर्थकुमार कुमार चंद्राकर, बैकुंठ महानंद, दिलीप साहू, सहित अन्य कॉंग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री साहू जी ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही दे रही है। हम लोगो को कमर कस के दूर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को प्रचंड मतों से विजयी बनाना है।


पंजा छाप मे वोट देने का अनुरोध करे। केंद्र की मोदी सरकार ने दो करोड़ लोगो को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन रोजगार नही मिला। बेरोजगारी भत्ता नही मिला है।अब रासन कार्ड मे छटनी हो रहा है। वर्तमान सासद बी एस पी ठेका मज़दूर से लेकर रेल का मुद्दा कभी भी लोकसभा में नही उठाए।
हम लोगो को पूरी मजबूती के साथ कार्य करना है। हर गांव मे कांग्रेस कार्यकर्ता है।भाजपा मुद्दे से भटकर जाति व धर्म के नाम् पर वोट मांगती है।हम लोग देश के विकास की बात करते है। इस अवसर पर कांग्रेस के अधिकारी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के सदस्य गण, सहित वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे। इसी तरह आज 1 मई को नगपुरा सुबह 10:30 बजे,मोहलई ,कोटनी, खुरसुल , खुरशीडीह, दमोदा, बोरई,मालूद, बेलौदी, गनियारी अंजोरा रसमडा , पिपरछेड़ी , सिलोदा, खपरी, महमरा, थानौद, बिरेझर, चंगोरी चंदखुरी, कोलिहापुरी, पिसेगाँव,भरदा , कोनरी निकुम , खांडा, रूदा, झोला, तिरगा, आलबरस, मासाभाट , भोथली, आमटी पहुचेंगे। यह जानकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर और प्रभारी टिकेश्वरी लाल देशमुख ने दी।