पंडरिया।ब्लाक अंतर्गत नगर पंचायत पांडातराई में प्रतिनिधि सभा के वाचन के लिए बैठक रखी गई।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में देश भर के सभी प्रान्त से लगभग सात सौ चयनित प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं। जिनकी उपस्थिति में वर्ष भर के गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा पश्चात आगामी वर्ष की वार्षिक योजना तय किया जाता है। इसीक्रम में छग से प्रतिनिधि के रूप में उत्तर यादव सम्मिलित हुए थे।
पांडातराई के सरस्वती शिशु मंदिर में पंडरिया एवं बोड़ला खंड के स्वयंसेवकों को नागपुर आयोजित तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा में “श्रीराममंदिर से राष्ट्रीय पुनरुत्थान की ओर” विषय एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों से अवगत कराते हुए श्री यादव जी ने कहा किराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सौ वर्ष पूर्ण होने को है। भारत मे आज 991जिलों आज 159 पूर्ण जिला एवं 303 पूर्ण जिला केंद्र है। 6663 खण्ड में हम 6597 खंडों में पहुंच चुके हैं, जिसमें 5885 शाखायुक्त खण्ड है। देश भर में कुल 68651 शाखा है, इस वर्ष 62756 नए स्वयंसेवक बने हैं।


इसीप्रकार संघ अन्य कार्यविभागों के प्रस्तुत वृत्त प्रस्ताव एवं आवश्यक परिवर्तन से अवगत कराया गया।जिला संघचालक दानेश्वर परिहार की उपस्थिति में रघुनंदन गुप्ता द्वारा अभा प्रतिनिधि सभा के प्रस्ताव को पढ़कर सुनाते हुए बताया कि – विश्व इतिहास का एक अलौकिक एवं स्वर्णिम पृष्ठ है। हिन्दू समाज के सैकड़ों वर्षों के सतत संघर्षों तथा बलिदान, पूज्य सन्तों एवं महापुरुषों के मार्गदर्शन में चले राष्ट्रव्यापी आंदोलन का परिणाम आज सबके समक्ष है। 22 जनवरी के इस पवित्र दिवस को शोधकर्ताओं, पुरातत्वविदों, विचारकों, विधिवेत्ताओं के कठिन परिश्रम से यह आज सम्भव हो सका है।
श्री राममंदिर निधिसंग्रह से लेकर अक्षत व आमंत्रण वितरण में समस्त समाज की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिनिधि सभा का सुविचारित मत है कि सम्पूर्ण समाज अपने जीवन मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को प्रतिष्ठित करने का संकल्प लें। जिससे श्रीराम मंदिर पुनर्निर्माण का उद्देश्य सार्थक होगा। श्रीराम के जीवन में परिलक्षित त्याग, प्रेम, न्याय, शौर्य, सद्भाव, निष्पक्षता आदि धर्म के शाश्वत मूल्यों को आत्मसात कर अपने राष्ट्र की संस्कृति को प्रस्तुत करना ही श्रीराम के प्रति वास्तविक आराधना होगी। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के प्रस्ताव वाचन को सुनकर उपस्थित सभी स्वयंसेवको एवं अनुसांघिक संगठनों के सभी कार्यकर्ताओ मे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। सभी ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए माँ भारती की निरंतर सेवा करते रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बोड़ला खंड के खंड संघचालक नेम सिंह ठाकुर , विभाग कार्यवाह संजय पांडेय , राममुरारी यादव, गोपाल चंद्रवंशी, सहजिला कार्यवाह हलधरनाथ योगी , रामनाथ राजपूत, राजकुमार यादव, कामदत्त गेन्ड्रे, खंड कार्यवाह भुवन यादव, सहखंड कार्यवाह कमलेश जायसवाल, उपखंड कार्यवाह नरेंद्र चंद्रवंशी, प्रचार प्रमुख विक्की निर्मलकर, भानु साहू, कुंजबिहारी यादव, आकाश ठाकुर, देव साकत जी, ग्राम भारती प्रान्त उपाध्यक्ष सहदेव राम साहू , किसान संघ तहसील अध्यक्ष भागवत चंद्राकर, अभविप तुषार चंद्रवंशी , मजदूर संघ के जिला महामंत्री राजेन्द्र जायसवाल, अलावा संघ के अनुषांघिक संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।