कपसदा (कुम्हारी) में पोला पर्व पर रिकार्डिग डांस प्रतियोगिता 2 सितंबर को,दीप ज्योति डांस ग्रुप का आयोजन

कुम्हारी।कपसदा में पोला पर्व के अवसर पर भव्य रिकार्डिग डांस प्रतियोगिता का आयोजन 2 सितंबर को किया गया है ,आयोजन दीप ज्योति डांस ग्रुप कपसदा (कुम्हारी ) के द्वारा किया गया है।

सामूहिक मे पुरस्कार

प्रथम10000 पुरस्कार
द्वितीय पुरस्कार7000
तृतीय पुरस्कार5000
चतुर्थ पुरस्कार4000
पंचम पुरस्कार3000
षष्ठ पुरस्कार2000
सप्त पुरस्कार1000


एकल और युगल में पुरुस्कार
प्रथम 3000
द्वितीय 200
तृतीय 1500
चतुर्थ 1000
पंचम 500 रखा गया है।


कार्यक्रम के  मुख्य अतिथिनटवर ताम्रकार अध्यक्षता ज्ञानेश शर्मा अतिथिगण आकाश कुर्रे श्रीमती सरस्वती रात्रे भोज प्रताप ध्रुव  श्रीमति हेमा विश्वाथ साहू दिवेश यादव आशुतोष तिवारी धर्मेन्द्र सोनी  प्रेमसागर चतुर्वेदी अश्वनी टंडन  आनंद ताम्रकार  पीलाराम शर्मा ओमनारायण वर्मा अशोक साहू  नोहरदास मानिकपुरी टूम्मल लाल साहू भूपेन्द्र होंगे।