आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पद पर होगी भर्ती, वरीयता सूची जारी होने के बाद दावा आपत्ति मंगाई गई,


पाटन।
एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन कार्यालय द्वारा करेला 01 हेतु आंगनबाड़ी सहायिका तथा ग्राम  पंचायत बोरेंदा में नवीन स्वीकृत केंद्र 04 में कार्यकर्ता एवं सहायिका का भर्ती किया जाना है|नियुक्ति हेतु सम्बंधित ग्राम पंचायत/वार्ड की आवेदिकाओ द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र एवं दस्तावेज अनुसार अनंतिम वरीयता सूचि ग्राम पंचायत परिसर में चस्पा कर दिया गया है  | लिपिकीय त्रुटि वश यदि किसी भी आवेदिका को उसके द्वारा कार्यालय में दिए दस्तावेज अनुसार नियमानुसार निर्धारित अंक प्राप्त नहीं हुए हैं  तो वह कार्यालय में  दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकती हैं |इस चरण में केवल उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार ही अंक दिया जाएगा ,नए दस्तावेज लेने का कोई प्रावधान नहीं है |दावा आपत्ति हेतु दिनांक 9.5.25 से 19.5.25 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं |