निकुम महाविद्यालय में रेडक्रास एवम एनएसएस के स्वयंसेवकों ने “एक पेड़ मां के नाम” के तहत किया वृक्षारोपण

अंडा। स्व पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय निकुम में रेडक्रास एवम एनएसएस के स्वयंसेवकों ने एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण अभियान चलाया ।विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर महविद्यालय में प्राचार्य डॉ डी.के. बेलेंद्र के मार्गदर्शन में और रेडक्रास अधिकारी अंजुरानी ठाकुर के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता” भारत की बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणाम” विषय पर आयोजित किया गया।


जिसके विजेता दीपेश कुमार बीए अंतिम वर्ष के रहे।विज्ञान क्लब के द्वारा बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर सत्यम शर्मा बीएससी अंतिम वर्ष,जितेंद्र कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष एवम तृतीय स्थान पर रूपाली बेलचंदन बीएससी अंतिम वर्ष ने प्राप्त किया।


“मां के नाम पर एक पेड़ ‘की विचारधारा को अंगीकार करते हुए एनएसएस प्रभारी वेदप्रकाश ठाकुर,महविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. सीमा जायसवाल,पूजा सोढ़ा, अन्नपूर्णा यादव, डॉ. ओंकार प्रसाद चंद्रा तथा डा. शिप्पी देवांगन उपस्थित रहे।ग्राम निकुम के तालाब में करंज ,नीम के पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर स्वयंसेवक मोहित कुमार,दीपेश,ओमेंद्र, तथा लिलेश्वरी चांदनी, आरती,चित्रलेखा ने अपनी भागीदारी निभाई।