गली मोहल्ला में रोमांस करने से मना करना सेलूद के युवक को पड़ा भारी, हाथ मुक्के से जमकर कर दी धुनाई, उतई थाना में मामला दर्ज


उतई। ग्राम सेलूद में एक ड्राइवर की वही का ही एक युवक ने जमकर धुनाई कर दी। युवक ने आरोपी युवक को बस इतना ही कहा था की गली मोहल्ले में रोमांस मत किया कर। उतई थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक सेलूद निवासी जयप्रकाश बंजारे 30 साल ड्रायवर का कार्य करता है। दिनांक 28/05/24 के रात्रि में अपने गांव का सुभाष चौक गया था कि उसी समय गांव का निखिल साहू आया और उसको आवेदक ने बोला कि गली मोहल्ला में रोमांस मत किया करो बोला तो उसी बात पर निखिल साहू ने ताव में आकार तुम बोलने बाले कौन हो बोलकर गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व चुडा से मारपीट किया है।