आशीष दास
कोंडागांव/बड़ेडोंगर । केशकाल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फरसगांव विकास खंड के अंतर्गत विभिन्न गांव में दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत लांजोड़ा में पहुंचकर ग्रामीणों से मिले और अब उनके समस्याओं से अवगत हुए। लांजोड़ा में विधायक से मिलकर ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांग विधायक को सौपें। तत्पश्चात ग्राम पंचायत भानपुरी पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए गांव के उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचकर लोगों से राशन के विषय में पूछताछ की और निरीक्षण किया।

जनसंपर्क के दौरान आगे फरसगांव विकासखंड के अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत मांदागांव में नवीन पंचायत भवन लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पंचायत भवन का लोकार्पण के बाद विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मांदागांव के सभी पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जाने से ग्रामीणों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसके चलते में विकास में तेजी आई है। नवीन पंचायत भवन बनने से जहां लोगों को सहुलियत मिलेगी वहीं गांवों में भी विकास का खाका तैयार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए ग्राम पंचायत स्तर से ज़िला व प्रदेश स्तर तक छत्तीसगढ़ शासन की बेहतर से बेहतर योजनाएं संचालित हो रही हैं इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ स्वयं लें व दूसरे को भी लाभ दिलाएं।
इस दौरान मुख्य रूप से छगन सिन्हा, विजय लांडगे, यूनिस पारेख, हुकुम शेट्टी, जयलाल नाग, विशाल शर्मा, शिव मंडावी, तरुण भौमिक, सुरेखा मरकाम, संगीता नेताम, शिव सलाम सहित स्थानीय व आस-पास के ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।