परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव द्वारा कर्मा जयंती ग्राम भुमका में श्रद्धा वं उल्लास के साथ मनाई

बेलरगांव..। परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगांव द्वारा कर्मा जयंती ग्राम भुमका में श्रद्धा वं उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरूण सार्वा ने कहा समाज में व्याप्त बुराईयों को करने के लिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने चाहिए। शिक्षा ओर जागरूकता को बढ़ावा देना चाहिए। अरुण सार्वा ने कहा कि हम सब को माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।जिस प्रकार त्याग को अपनाया उसी प्रकार समाज के तत्वावधान में हमें भी मां कर्मा माता की तरह आने वाले प्रत्येक त्याग को अपनाकर आगे बढ़ना है।

समाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्रीय साहू समाज अध्यक्ष मनीराम साहू, विशेष अतिथि नरोत्तम साहू,डा.जयकिशन ना, जनपद सदस्य नंदनी साहू,हिर्रीड़ीह सरपंच सतरूपा नेताम,बेलरगांव सरपंच रीता नेताम, उपसरपंच संगीता मरकाम, उपसरपंच मोहनी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर मानिकपुरी, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कैलाश प्रजापति, ग्राम पटेल अमरसिंह पटेल,भुमका पटेल चेतन नाग, उपाध्यक्ष लिलबंर साहू, दुर्गेश कश्यप, मौर्यध्वज सेन, अशकरण नेताम सहित साहू समाज के ग्रामीण अध्यक्ष खेमू साहू,उमेश साहू, यतेंद्र साहू,नारद साहू, सुभाष साहू वैदकुमार गंजीर,लोमश साहू,टिकेश्वर साहू,खेमन साहू,चमरू साहू, शंभू साहू,सीता साहू , चुन्नू साहू,सहित महिला , पुरुष, युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।