शासकीय अवकाश के दिन भी खुलेगा पंजीयक कार्यालय, रजिस्ट्री का काम नही होगा प्रभावित, जन सुविधा के देखते हुवे निर्देश जारी


पाटन। छत्तीसगढ़ में अब शासकीय छुट्टी के दिन भी मार्च माह में पंजीयन कार्यालय खुलेगा। रजिस्ट्री का कामकाज सुचारू रूप से होगा। इस संबंध का निर्देश महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षण मुद्राक छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी किया गया है । जन सुविधा को देखते हुए यह कार्य किया गया है। गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष का मार्च में चल रहा है जिसमें काफी सारा कार्य करना होता है। लेकिन इस वर्ष मार्च माह में अभी आगामी दिनों में 5 दिनों की छुट्टी पढ़ रही है ।

जिसके कारण पंजीयक दफ्तर बंद होने से शासन को राजस्व का नुकसान हो सकता था वही लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। इसे देखते हुए महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक छत्तीसगढ़ के द्वारा छुट्टी के दिनों में भी कार्यालय खोलने एवं कामकाज सुचारू रूप से किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं । बता दें कि इस बार 18 मार्च शनिवार, 19 मार्च रविवार, 25 मार्च शनिवार, 26 मार्च रविवार एवं 30 मार्च रामनवमी की अवकाश पड़ रहा है ।इसे देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।