आयुष्मान कार्ड के पंजीयन के लिए शेष हितग्राहियों का भी जल्द होगा पंजीयन, जनपद सभागार में एसडीएम ने ली बैठक

पाटन। विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना- आयुष्मान कार्ड के पंजीयन के लिए बचे हितग्राहियों के कार्ड पंजीयन हेतु जनपद पंचायत पाटन में पुष्पेंद्र कुमार मीणा कलेक्टर दुर्ग के निर्देश पर विपुल कुमार गुप्ता एसडीएम पाटन ,मुकेश कोठारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन एवं डॉ आशीष शर्मा बीएमओ पाटन ने विकासखण्ड पाटन के लोक सेवा केंद्रों के एजेंट, एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें लक्ष्य अनुसार ग्रामवार बने आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी गई।एवं निर्देशित किया गया कि आगामी एक सप्ताह में शेष बचे हितग्राहियों का कार्ड पंजीयन कर शत प्रतिशत पूर्ण करें।
ग्रामों में मुनादी, माइकिंग एवं घर घर भ्रमण कर छूटे हितग्राहियों को योजना की जानकारी देकर कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण करना है।
ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया गया है कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना- आयुष्मान कार्ड हेतु पंचायत स्तर से प्रचार प्रसार कर कार्य पूर्ण करने सहयोग करे।
ग्रामीणों से अपील की है कि परिवार के जिस भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वे अपने नजदीक के लोक सेवा केंद्रों में जाकर अपना कार्ड बनवाएं एवं शासन की स्वास्थ्य योजना का लाभ लेवेँ।