रेहांश साहू ने कक्षा चौथी में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने शाला और गांव का नाम रोशन किया गया

संजय साहू

अंडा। सरस्वती शिशु मंदिर पिरीद के छात्र रेहांश साहू ने कक्षा चौथी में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपने शाला और गांव का नाम रोशन किया गया। उनके इस उपलब्धि पर उनकी शिक्षिका एवं प्रधानाचार्य मेनका चंद्राकर ने शुभकामनाएं दी है। छात्र रेहांश ग्राम कोंगनी निवासी पूर्व व्याख्याता सी. आर. साहू दादा ,कमला साहू, बेनबत्ती साहू दादी व प्रशांत कुमार साहू पिता बिजनेस मेन,पुष्पांजली साहू माता व टामेश्वर प्रसाद साहू नाना, चित्ररेखा साहू नानी, शाला के प्रधानाचार्य
मेनका चंद्राकर सहित शाला के पुरे स्टाफ गण ने बंधाई दी।