आरक्षण मुद्दे पर भाजपा का दोहरी मानसिकता व चाल चरित्र उजागर, भाजपा की जन विरोधी नीतियों को छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है – राजेश ठाकुर
पाटन। छत्तीसगढ़ में चल रहे वर्तमान आरक्षण मुद्दे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि- अपनी विचारधारा, सन्गठन, व पार्टी की मजबूती के लिए मेहनत करना तो सभी राजनीतिक दलों का प्रथम दायित्व होना चाहिए किन्तु इसके समानांतर ही भाजपा की जन विरोधी नीतियों को अब जनता भलीभांति समझ चुकी है। क्योंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2 दिसंबर 2022 को आरक्षण विधेयक सबके सहयोग व सहमति से पास हो गया था, और अब राज्यपाल पर हस्ताक्षर न करने का बीजेपी के लोग दबाव डाल रहे हैं, 15 वर्षों के अपने कार्यकाल में भाजपा की रमन सरकार द्वारा प्रदेश के बाहर से आए चंद पूंजीपतियों के व्यापार को प्रतिदिन आगे बढ़ाने का काम किया गया था, बड़े बड़े प्रोजेक्ट में अपने रिश्तेदारों को काम दिलाने से लेकर कौड़ियों के भाव में राज्य की उपजाऊ भूमि को बेचने तक रमन सरकार की पहली प्राथमिकता में रही है। एक तरफ मोदी सरकार द्वारा राज्य सरकार के जीएसटी का शेयर कई हजारों करोड़ से अधिक का पैसा वापस न करने की बात हो या केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आवास योजना पर सुचारू रूप से राज्य के जनता को पैसा न देना, जनता के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, छत्तीसगढ़िया जनता के साथ दोहरी मानसिकता रख कर के व्यवहार किया जा रहा है।

अध्यक्ष ठाकुर ने आगे कहा कि- आज केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्षो के कार्यकाल में देश में उत्पन्न आर्थिक असमानता, बेतहाशा मंहगाई, बेरोजगारी को भी देश और छत्तीसगढ़ राज्य की जनता देख रही है, अध्यक्ष ठाकुर ने भूपेश सरकार की जनकल्याकारी नीतियों पर कहा है कि हमारी राज्य सरकार की किसान हितैषी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की नीति, महिला स्व सहायता समूहों को रोजगार, गोधन न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के कारण स्थानीय बाजार की अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ी है। यह सारी नीतियां राज्य के जनता के हित और सरोकार में है। इनसे छत्तीसगढ़िया जनता के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव आया है। राज्य के व्यापार और उद्योगों में वैश्विक मंदी का असर नहीं के बराबर दिखता है। दिसम्बर 2018 में कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार के बनते ही शुरूआत से ही हमारे संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज, खान पान, एवं हमारे स्वाभिमान को सहेजने का कार्य किया, आज सब छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी भाइयों बहनों को छत्तीसगढ़िया होने पर गर्व महसूस होता है।
भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ और हमारे कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूर्ण रूप से सकारात्मक परिणाम मिला 67 विधानसभा सीटों के साथ विजय हासिल किया, और अभी छत्तीसगढ़ में हुए 4 विधानसभा के उपचुनाव में लगातार जीत दर्ज किया है और आज 71 सीट पर पहुँच गया है, छ.ग. की जनता ने हमारे प्रदेश के यशश्वी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं पर, उनके कार्य शैली, कुशल नेतृत्व, पर प्रचण्ड बहुमत प्रदान कर मुहर लगाया है, ठीक इसी प्रकार आने वाले 2023 विधानसभा के चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी का प्रदेश से सुफड़ा साफ का मन बना चुकी हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का कायाकल्प और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार हो रही है, विकास की नई इबारत छत्तीसगढ़ में लिखी जा रही है, सभी छत्तीसगढ़ वासियों की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, आर्थिक रूप से सभी वर्ग संपन्न हुए हैं और उनको रहन-सहन, जीवन शैली में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है जो 15 वर्षों के बीजेपी के शासन काल मे नही हो सका था।