बेटा बेटी परिचय सम्मेलन में रिश्ते हुए तय…..धोबी समाज के संगठन का हुआ विस्तार

अंडा। शहर जिला धोबी समाज का विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर मे धोबी समाज के संरक्षक कंगालु राम बरेठ के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश संगठन मंत्री नकुल निर्मलकर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें विवाह योग्य बेटा बेटी ने भारी संख्या में परिचय दिए, जिसमें अभिभावक के उपस्थित होने कारण दो रिश्ते मंच पर ही तय हो गए। इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के जन्म दिवस होने के कारण पूरे राज्य भर के मुखिया, छत्तीसगढ़िया केक लाए थे, समाज के लोगों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का आत्मीय अभिनंदन किया।

इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए बेहिचक पैतृक व्यवसाय को अपनाने का आह्वान किया, उन्होंने जोर दे करके कहा- पढ़ाई लिखाई विद्या बहुत कुछ है लेकिन आत्मनिर्भर होना भी जरूरी है, सभी को शासकीय सेवा में कार्य करने का मौका नहीं मिल सकता, आधुनिकता के दौर पर ड्रायक्लीन व्यवसाय का चलन बढ़ चुका है, अगर हम प्रशिक्षित होकर संचालन करें तो निश्चित रूप से हमारी आय में वृद्धि होगी।

परिचय देने के लिए बेटों से आगे बेटियां थी। इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से बिलासपुर जिला के संरक्षक भागबली निर्मलकर, मंदिर हसौद के संरक्षक धरम लाल निर्मलकर, अध्यक्ष लीलू निर्मलकर, रायगढ़ जिला के अध्यक्ष अवधेश कुमार सोन, बिलासपुर जिले के अध्यक्ष प्रभात सोनछत्र, युवा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अंबे बाघमार, महानगर अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष चैतराम निर्मलकर, महासचिव विष्णु निर्मलकर, जांजगीर जिला अध्यक्ष ललित बरेठ, बालोद जिला गुरु राज अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर,

धमतरी जिला संगठन प्रभारी कार्तिक राम निर्मलकर, प्रदेश महासचिव गणेश निर्मलकर, संगठन मंत्री महावीर कर्ष, बिलासपुर के अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर, कूंरा राज धरसीवां परक्षेत्र के अध्यक्ष मंसाराम निर्मलकर, सचिन हरिश्चंद्र निर्मलकर, प्रवक्ता भोजराम निर्मलकर, लखन लाल निर्मलकर, बोधीराम निर्मलकर, पप्पू चौधरी, संतोष निर्णेजक, कवर्धा जिला के अध्यक्ष हिमेश निर्मलकर, करण निर्मलकर के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुरेश नेताम, देवागन समाज के अध्यक्ष चोवा राम देवांगन, कुर्मी समाज के युवा महासचिव गोपाल वर्मा सहित अनेक समाज के मुखिया उपस्थित होकर प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर को जन्म दिवस की बधाई दी और समाज को इसी तरह आगे बढ़ाने का आशीर्वचन दिया।

सम्मेलन का संचालन महिला विंग के प्रदेश संगठन मंत्री पंच देवी निर्मलकर, मंदिर हसौद क्षेत्र के संगठन मंत्री अमरूराम निर्मलकर, रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष वीरेंद्र कर्ष रहे थे, आभार प्रदर्शन रायपुर जिला के अध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर ने किया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया तथा सक्रिय पदाधिकारी का भी सम्मान किया गया।
उक्त जानकारी समाज के प्रादेशिक प्रवक्ता अमन निर्मलकर ने दी।