अंडा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में विभागीय निर्देश पर कहानी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को अपने आसपास के बड़े- बुजुर्गों से लोक पहेलियां, लोक कथाएं, तथा लोक संस्कृति की वाचिक परंपरा में प्रचलित लोक गीत, लोक गाथाएं आदि निरंतर संकलित करने की प्रेरणा दी गई है। संस्था प्रमुख राम कुमार वर्मा ने बच्चों को विशेष रुप से प्रेरित करते हुए वाचिक परंपरा को समृद्ध करने तथा संकलित कर भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित करने की दृष्टि से कुमारी वैशाली देशमुख ने 1000,गानेश्वरी साहू ने 1015, इसी तरह से कुमारी मुस्कान, तृप्ति साहू,ऋतु साहू, वर्षा साहू, यामिनी निषाद, संगीता आदि विद्यार्थियों ने मिलकर 3000 से अधिक जनौला,लोक पहेलियों का संग्रह किया है।
संस्था प्रमुख द्वारा पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की पहल करते हुए जानव जनौला नाम से पांडुलिपि तैयार की है । इसका विमोचन लोक मड़ई के उत्सव पर अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय मंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों विमोचन कराया गया । पांडुलिपि का अवलोकन कर साहू जी ने अत्यंत खुशी जाहिर कर एक प्रति अपने पास रखने,पढ़ने की इच्छा जाहिर की । जनसमुदाय के समक्ष चार पांच जनौला को बूझने तथा शीघ्र प्रकाशित कर बच्चों, शोधार्थियों, आम पाठकों के बीच प्रचारित करने की प्रेरणा दी तथा बच्चों की मेहनत और सामयिक प्रयास के लिए साधुवाद दिया। इस क्रम में आगे भी कार्य करते रहने के लिए बच्चों और शाला परिवार को प्रेरित किया ।


इस पांडुलिपि को समाजसेवी और दानदाता गौकरण टंडन द्वारा प्रकाशित कराने के लिए सहयोग देने की सहमति दी है। इस मौके पर जनपद पंचायत दुर्ग अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देशमुख,विधायक प्रतिनिधि दुर्ग ग्रामीण के केशव बंटी हरमुख, छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी,ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा, उपसरपंच सुनील मिश्रा, अशोक दिल्लीवार, दिल्लीवार कुर्मी समाज के महामंत्री,पंच कोलिहापुरी राकेश दुबे, लक्ष्मी साहू, हरीश साहू, मीना पारकर, पुष्पा निषाद, खुशबू देशमुख, गीता देशमुख,योगराज देशलहरे एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।