कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार में मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रिय चाचा नेहरू को याद

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया । अधीक्षिका कामिनी जोशी द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू एवम सरस्वती के फोटो के पूजा अर्चना कर उनकी जीवनी पर विस्तृत वर्णन किया गया। जिसके मानव श्रृंखला से बालिकाओ द्वारा गुलाब फूल बनाकर चाचा नेहरू को याद किया, जो अत्यंत मनमोहक था। विद्यालय में विविध कार्यक्रम जैसे लिंग समानता आधारित स्कूल पर गीतबालिका सशक्तिकरण पर गीत ,कविता ,पोस्टर निर्माण सतरंगी कार्नर का निर्माण किया गया जिसमें रूम टू रीड द्वारा भेजे गए।सतरंगी सिरीज़ की कहानियों को पढ़ा गया। फैंसी ड्रेस ,पेंटिंग आयोजन हुआ हिस्सा लिया।पेंटिंग में पुनीता साकत प्रथम, मायारानी परस्ते द्वितीय , निशा पात्रे तीसरा स्थान प्राप्त किये।फैंसी ड्रेस में कुमारी रश्मि पात्रे प्रथम रही।सभी प्रथम आयी बालिकाओ को कामिनी जोशी द्वारा हाथ घड़ी दिया गया व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में सरस्वती चेलक मीना, नंदनी,चित्ररेखा ,कुमारी यादव ,दुलेस्वरी यादव प्रीति पालकगण तथा कर्मचारी उपस्थित थे।