छत्तीसगढ़ के जानें माने अभिनेता का निधन, इलाज के दौरान रायपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ निधन, प्रसिद्ध लोकगायिका का है पति


पाटन। छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता एवं छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम लोक छाया के संचालक दाऊ विजय चंद्राकर जी का रायपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। उनके निधन से छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं कला जगत को बहुत ही अपूरणीय क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि दाऊ विजय चंद्राकर का पैतृक गांव पाटन ब्लाक के ग्राम गुढ़ियारी है । अभी वर्तमान में रायपुरा में निवास करते थे। जानकारी के मुताबिक उसे डेंगू का लक्षण दिखने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसका निधन हो गया है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला जगत ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। वे सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकछाया की गायिका छाया चंद्राकर के पति थे। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा के संचालक व प्रसिद्ध बांसुरी वादक दुष्यंत हरमुख ने शोक जताते हुए कहा कि यह कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की है।