रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने विभिन्न राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को भी बार देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया. मंगलवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह पुरस्कार मिला.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें फ़ोन पर बधाई दी।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Former Union Minister Arun Jaitley) और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. खेल जगत से बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को पद्म भूषण (Padma Bhushan to badminton player PV Sindhu) और फिल्म जगत में एक्टर कंगना रनौत (Actor Kangana Ranaut) और गायक अदनान सामी (Singer Adnan Sami) को पद्म श्री से सम्मानित किया है
अब तक इस पुरस्कार से छत्तीसगढ़ में 16 लोगों को नवाजा जा चुका है. गौरतलब है कि राधेश्याम पंथी नृत्य के माध्यम से बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुंच चुके हैं. राधेश्याम बारले पाटन क्षेत्र के खोला गांव निवासी हैं.