कुम्हारी। सोनकर समाज छत्तीसगढ़ के केंद्रीय प्रतिनिधियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर कुम्हारी में आयोजित दो दिवसीय कार्यकारणी व सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रण किया नगर पालिका कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सोनकर समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज की प्रतिभाओं के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। यह कार्यक्रम आगामी 5 व 6 दिसंबर को कुम्हारी के मांगलिक भवन में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज से इस सामाजिक कार्यक्रम को उल्लास के साथ मनाने का अह्वान करते हुए कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर, चेतन सोनकर, कैलाश सोनकर, महेश सोनकर, दुलारु सोनकर चंदन सोनकर राजा सोनकर बबलू सोनकर सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।

- November 19, 2022