Republic day 205
भारत का गणतंत्र दिवस अपने आप में देश का पूरा संवैधानिक इतिहास समेटने वाला राष्ट्रीय पर्व है। इसे मनाने की तैयारी 26 जनवरी से करीब छह महीने पहले मुख्य अतिथि के चुनाव के दौरान ही शुरू हो जाती है। साल 2025 में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस होने की वजह से इस बार इस पर्व का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। सरकार ने भी गणतंत्र दिवस के लिए खास तैयारियां की हैं।

ऐसे में यह जानना अहम है कि इस बार गणतंत्र दिवस में क्या चीजें पहली बार नजर आएंगी? इसके अलावा ऐसा क्या-क्या होगा, जो कि पहले से भी विशाल और भव्य होने की संभावना है? झांकियों में अलग-अलग राज्य और विभागों की तरफ से क्या नया पेश किया जाएगा? आइये जानते हैं…
तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी
देशवासियों के समक्ष संयुक्तता और एकीकरण की भावना को प्रदर्शित करते हुए तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी 26 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार कर्तव्य पथ पर दिखाई जाएगी। यह झांकी ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ की विषय-वस्तु के साथ, सशस्त्र बलों में संयुक्तता व एकीकरण के वैचारिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करेगी, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा एवं परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित होगी।
इस झांकी में तीनों सेनाओं के बीच नेटवर्किंग और संचार को सुविधाजनक बनाने वाले संयुक्त संचालन कक्ष को दर्शाया जाएगा। इसमें युद्ध क्षेत्र के परिदृश्यों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें जमीन, पानी और हवा में समकालिक ऑपरेशन का प्रदर्शन होगा। झांकी में स्वदेशी अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक, तेजस एमके II लड़ाकू विमान, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम और एक दूर से संचालित होने वाले विमान की झलक देखने को मिलेगी। यह झांकी मुख्य रूप से बहु-डोमेन परिचालनों में तीनों सेनाओं की तालमेल को प्रदर्शित करेगी। ये प्लेटफॉर्म रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के दृष्टिकोण का उदाहरण हैं।
600 से ज्यादा पंचायत सदस्य मेहमान के तौर पर आमंत्रित
पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) ने 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए 600 से अधिक पंचायत सदस्यों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इन विशेष अतिथियों को अपने-अपने पंचायतों में प्रमुख योजनाओं के तहत लाभार्थियों की परिपूर्णता पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है।
इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मानित पंचायत सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास, जल तथा स्वच्छता, जलवायु कार्रवाई जैसे प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। गणतंत्र दिवस पर ये विशेष आमंत्रित पंचायत सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ परेड की भव्यता के साक्षी बनेंगे, जो उनके कर्मक्षेत्र से कर्तव्य पथ तक की यात्रा का प्रतीक है।
स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ पर 31 झांकियों का प्रदर्शन
‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ विषय पर, 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76 वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के 10 मंत्रालयों/विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। ये झांकियां भारत की विविध शक्तियों और इसके निरंतर विकसित होते सांस्कृतिक समावेश को एक शानदार भविष्य की ओर अग्रसर करती हुई प्रदर्शित करेंगी।
नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग में सहयोग करने वाले होंगे मेहमान
आपदा राहत और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आपदा राहत कार्यकर्ताओं, पानी समिति, जल योद्धाओं, सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों, वन और वन्यजीव संरक्षण स्वयंसेवकों को पहली बार गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम के तहत पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा के उपयोग में सहयोग करने वाले किसानों और परिवारों को भी पहली बार आमंत्रित किया गया है।
खिलाड़ियों के विशेष दल को किया गया आमंत्रित
इसके अलावा सरकार की तरफ से पैरा-ओलंपिक दल के सदस्य, शतरंज ओलंपियाड पदक विजेता, ब्रिज वर्ल्ड गेम्स रजत पदक विजेता और स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है क्योंकि उन्होंने अपने-अपने खेलों में अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए, पेटेंट धारकों और स्टार्ट-अप को भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल किया गया है।
5000 कलाकार एक साथ देंगे नाट्य प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संस्कृति मंत्रालय के संगीत नाटक अकादमी के माध्यम से ‘जयति जया ममः भारतम’ शीर्षक में 5000 कलाकारों के साथ 11 मिनट के सांस्कृतिक प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में देश के विभिन्न हिस्सों से 45 से अधिक नृत्य शैलियां शामिल होंगी। पहली बार प्रदर्शन विजय चौक और सी हेक्सागोन से पूरे कर्तव्य पथ को कवर करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी मेहमानों को समान रूप से देखने का अनुभव मिले।
पर्यटन मंत्रालय की तरफ से खास आयोजन
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पर्यटन मंत्रालय 26-31 जनवरी 2025 तक दिल्ली के लाल किले में ‘भारत पर्व’ का आयोजन करेगा। इसमें गणतंत्र दिवस की झांकी, सैन्य बैंड (स्टेटिक) का प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रदर्शन, अखिल भारतीय व्यंजन परोसने वाले फूड कोर्ट और शिल्प बाजार का प्रदर्शन किया जाएगा।
पीएम मोदी एनसीसी रैली में पहुंचेंगे
गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद 27 जनवरी 2025 को दिल्ली कैंट में स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में ‘युवा शक्ति-विकसित भारत’ की थीम पर प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली आयोजित होने वाली है। 75वें गणतंत्र दिवस के उत्सव के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीसी की विविध गतिविधियों की समीक्षा करेंगे